विज्ञान क्या है? विज्ञान किसे कहते है? विज्ञान से आप क्या समझते हैं?
विज्ञान किसे कहते है?
उत्तर- सावधानीपुर्वक और कर्मबद्घ तरीके से किए गए प्रयोगों और परीक्षणों द्वारा प्राप्त ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं। विज्ञान कि दो शाखाएं है।
(1) भौतिक विज्ञान (physical science)
(2) जीवविज्ञान (life science)
(1) भौतिक विज्ञान (physical science):- भौतिक विज्ञान का संबंध निर्जीव पदार्थों और उनसे संबंधित घटनाओं से होता है। इसकी दो शाखाएं है--
(a)भौतिकी (physics)
(b)रसायनशास्त्र (chemistry)
(2) जीवविज्ञान (life science):- इस विज्ञान का संबंध सजीव पदार्थों और उनसे संबंधित घटनाओं से है। इनकी दो शाखाएं हैं--
(a) वनस्पतिविज्ञान (botany)
(b) प्राणी विज्ञान (zoology)
अपनी विज्ञान का ज्ञान बढ़ाने के लिए इस साइट को जरूर देखे इस साइट पर आपको वर्ग 9 और 10 कक्षा के चैप्टर तथा किसी भी competative एग्जाम के basic se advance तक का ज्ञान प्राप्त होगा।
🙏धन्यवाद 🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें