हमारे परिवेश के पदार्थ वन लाइनर

 *कोई भी चीज जो स्थान घेरे, जिसमें द्रव्यमान हो और जो अवरोध उत्पन्न करे, पदार्थ कहलाती है।

# पदार्थ का वह शुद्ध रूप जिसकी एक निश्चित संरचना हो एवं जिसके स्पष्ट गुण हो, द्रव्य कहलाते है।

# पदार्थ तीन अवस्थाओं में पाया जाता है-- ठोस, द्रव और गैस।

# पदार्थ के कणों के मध्य स्थित बल अंतरा-अणुक-आकर्षण बल कहलाता है।

# ठोस पदार्थ की आकृति और उसके आयतन निश्चित होते हैं।

# द्रव पदार्थ की आकृति निश्चित नहीं होती , किन्तु उसका आयतन निश्चित होता है।

# गैसीय पदार्थ की आकृति और आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं।

# ठोस पदार्थ असंपिडिय होते हैं।

# द्रव पदार्थ भी लगभग असंपिडय होते हैं।

# गैसीय पदार्थ संपिडय होते हैं।

# पदार्थ के कण अनवरत गतिमान रहते हैं।

# ताप में वृद्धि होने पर पदार्थ के कण अधिक तेजी से गमन करने लगते हैं।

# दाब की इकाई पास्कल होती है।

# पदार्थ की चतुर्थ अवस्था प्लाज्मा अवस्था कहलाती है।

# पदार्थ की पंचम अवस्था बोस--आइंस्टाइन कंडेंसेट कहलाती है।

# द्रव का कवाथनांक जितना ही कम होता है उसका वाष्पन उतनी ही तेजी से होता है।

# द्रव का ताप जितना ही अधिक होगा उतनी ही तीव्रता से द्रव का वाष्पन होगा।

# द्रव की सतह का क्षेत्रफल जितना अधिक होता है, वाष्पन उतनी ही तेजी से होता है।

# वायु का वेग अधिक होने पर वाष्पन तेजी से होता है।

# बर्फ़ का द्रवणांक 0 डिग्री सेल्सियस होता है।

# जल का क्वथनांक 100 डिग्री सेल्सियस होता है।

# ताप को डिग्री सेल्सियस, डिग्री फारेनहाइट तथा केल्विन में मापा जाता है।

# काली वस्तु ऊष्मा का अवशोषण अधिक करते हैं तथा उजली वस्तु ऊष्मा को परावर्तित कर देता है।

# पदार्थ की प्लाज्मा अवस्था का उपयोग प्रतिदिप्त ट्यूब और नियॉन संकेत वाले बल्ब के निर्माण में किया जाता है।

# किसी ठोस पदार्थ का सीधे वाष्प में परिवर्तन उध्वरपातन कहलाता है।

# वाष्पन की प्रक्रिया से ठंडक उत्पन्न होती है।

# वायु का दाब जैसे -जैसे घटता है, वैसे-वैसे द्रव का क्वथनांक घटता है।

# गैस का द्रव में परिवर्तन संघनन कहलाता है।

# वाह ताप जिसपर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है,द्रवणांक कहलाता है।

# पदार्थ के कणों को एक साथ बांधकर रखने वाला बल अंतरा-अणुक बल कहलाता है।

# विसरण के कारण इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है।

# बर्फ़ का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है इसलिए बर्फ़ जल में तैरता है।

# उच्च ताप के कारण सौरमंडल में प्लाज्मा अवस्था की उत्पत्ति होती है।

#गर्म करने पर गैस का आयतन बढ़ जाता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विज्ञान क्या है? विज्ञान किसे कहते है? विज्ञान से आप क्या समझते हैं?

रसायनशास्त्र क्या है। रसायनशास्त्र से आप क्या समझते है।